देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर बन्डा । केंद्र की मोदी सरकार यूपी की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर हर दिशा में कार्य कर रही है । और यूपी के मुख्यमंत्री जी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एंटी करप्शन टीम का गठन भी किया है । लेकिन आज हकीकत कुछ और ही है, हम बात करते हैं विकास खंड बंडा के एक भ्रष्ट सचिव की जहां पर बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई कार्य नहीं होता है। वहीं विकास बंडा क्षेत्र ग्राम पंचायत कैथ भगौतीपुर के गांव कैथ के रहने वाले रंजीत कुमार एवं रविंद्र कुमार ने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि वह लोग पेशे से मजदूर हैं । और बहुत ही गरीब परिवार से हैं अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगभग 15 दिनों से सचिव उमाशंकर शर्मा के चक्कर काट रहे हैं शुक्रवार को दोनों लोग जब सचिव के कार्यालय पहुंचे तो सचिव नहीं मिले फोन से बात करने पर बताया कि शाम तक इंतजार कीजिए दोनों पीड़ित गर्मी में पूरा दिन इंतजार करते रहे फिर कहीं जाकर सचिव साहब 4:00 बजे कार्यालय पहुंचे । तब पीड़ितों ने कहा साहब मेरे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बना दीजिए। तब सचिव ने कहा 500, 500 रुपये दो तब जाकर जन्म प्रणाम पत्र बनाएंगे । दोनों ने बहुत मन्नतें की हैं साहब हम गरीब आदमी हैं । मजदूरी कर परिवार चलाते हैं लेकिन साहब को तरस नहीं आया। और कहा के यहां कोई काम फ्री में नहीं होता है । जब चढ़ावा चढ़ा आएंगे तभी कार्य होगा इससे परेशान होकर दोनों पीड़ित घर चले गए । अब देखना यह होगा तेजतर्रार डीएम साहब भ्रष्ट सचिव पर क्या कार्रवाई करते हैं ।
Comments