शिक्षिका ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द को भेजा शिकायती पत्र
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टारलेन्स की नियत पर अधिकारी ही ठेंगा दिखा रहे है। प्रतिदिन लगभग एक अधिकारी की रिश्वत मांगने की वीडियो या आडियो वायरल हो रही है। इसी सम्बंध में शाहजहांपुर जनपद के शिक्षा विभाग में जिला समन्वयक प्रशिक्षण अधिकारी अभय जैन की भी एक शिक्षिका के पति से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। विकास खण्ड भावलखेड़ा के ग्राम बल्लियां स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका नेहा सक्सेना ने शिक्षा महानिदेशक व डीएम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे शिकायती शिकायती पत्र मैं बताया कि वह विद्यालय में जा रही थी कि अचानक से स्कूटी पंचर हो गई जिसकी वजह से वह लेट हो गई इसी दौरान समन्वयक प्रशिक्षण अभय जैन विद्यालय पहुंच गए उन्होंने विद्यालय चेक किया और अनुपस्थित पाए जाने पर रजिस्टर में अपना नंबर लिख दिया और रसोईया से कहा की जब मैडम आ जाएं तो फोन करके बात कर ले जब उनके पति ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय आने कहा तथा 5000 बतौर रिश्वत मांगे अन्यथा कार्रवाई कर देने को कहा है। शिक्षिका नेहा सक्सैना ने शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद को शिकायती पत्र व रिश्वत मांगे जाने का आडियो भेजकर जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभय जैन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
!!ऑडियो में खण्ड शिक्षा अधिकारी का भी हुआ जिक्र!!
डीसी प्रशिक्षण द्वारा रिश्वत मांगने का जो आडियो वायरल हुआ है उसमें अभय जैन कह रहे है कि हम पांच ही ले रहे है लेकिन अगर बेसिक शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा होते तो ज्यादा लेते इससे यह भी साबित होता है कि बीईओ भी इसमें संलिप्त है।
शिक्षिका की लिखित शिकायत मिली है व ऑडियो की जानकारी है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
राकेश कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर
コメント