भाजपा पार्टी के लोगों को स्वर्गीय मनोज कश्यप के परिवार की मदद करनी चाहिए।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में युवा भाजपा नेता स्वर्गीय मनोज कश्यप का स्वर्गवासी होना हो सकता है प्रदेश के भाजपा नेताओं के लिए छोटी बात हो लेकिन वास्तव में यह उस परिवार के लिए सब कुछ लूट जाने जैसा है जो परिवार मनोज कश्यप द्वारा पोषित होता था।मनोज कश्यप के परिवार में तीन अविवाहित पुत्रियां , वृद्ध माँ उनकी धर्मपत्नी, एक पुत्र है, जो अब मनोज कश्यप के ना होने पर पराश्रित हो गए हैं। जिस व्यक्ति ने भाजपा पार्टी के लिए अपना कुछ भी न्योछावर करने में परहेज नहीं किया क्या वहीं पार्टी उतनी मजबूती के साथ मनोज कश्यप के परिवार के साथ खड़ी हो पाएगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सभी उनसे जुड़े लोगों को सामाजिक तौर पर उस व्यक्ति के परिवार के लिए कुछ करना चाहिए कुछ उत्तरदायित्व उठाने चाहिए सहयोग भले ही सूक्ष्म हो लेकिन कई लोगों के जुड़ने से वह पर्याप्त की स्थिति तक पहुंच सकता है।
मै उन सभी क्षेत्रीय नेताओं पदाधिकारियों से भी आग्रह करना चाहूंगा जो व्यक्ति आप में से ही एक था आपकी विचारधारा का समर्थक था, उसके लिए आवाज उठानी चाहिए ताकि उनकी विचारधारा उनके परिवार के लिए अफसोस का कारण ना बन जाए उनका परिवार किस व्यापार से जीवन निर्वहन कर रहा था ये तो हम नही जानते लेकिन कुछ ऐसा सहयोग पार्टी के लोगों को जरूर करना चाहिए ताकि उनका परिवार सम्मानजनक स्थिति में रह सके यही मनोज कश्यप को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Comments