--सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां की पुलिस से हुई जमकर नोकझोंक
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में आज सैकड़ों की ई-रिक्शा चालक व टैम्पू चालकों ने अपने वाहनों सहित पुलिस आफिस पहुंच कर नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक का घेराव शुरू किया। इस दौरान एसपी के पीआरओ व अन्य पुलिस कर्मियों ने ई-रिक्शा व टैम्पू चालकों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस पर तनवीर खां की पुलिस कर्मियों की तीखी नोकझोक होने लगी। तभी आंदोेलनकारी ई-रिक्शा, टैम्पू चालकों ने नारेबाजी शुरु कर दी। तनवीर खां ने कहा कि गरीब ई-रिक्शा चालकों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्पष्ट मत है कि अन्याय करने वाले के खिलाफ चट्टान से खड़े हो जाओ। उन्होंने कहा कि छह माह से लॉकडाउन के कारण गरीबों के सामने एक वक्त की रोटी के लाले पड़ गये है। इसके उल्ट गरीब ई-रिक्शा टैम्पू चालकों से ठेके के नाम पर अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। काफी देर तक हंगामा होने पर सीओ सिटी प्रवीण यादव ने मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाया, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। तब सीओ सिटी ने तनवीर खां को आश्वस्त किया कि आज से वसूली बंद करा दी गयी है। इस संबंध में नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त से भी वार्ता की जा रही है। इसके बाद आंदोलनकारी ई-रिक्शा, टैम्पू चालक शांत हुए और घेराव का समापन किया। इस मौके पर एमएलसी अमित यादव, नवनीत यादव, अजय पाल सिंह, जितेंद्र यादव, इमरान खां, अभय, दीपक गुप्ता, सुधीर सिह, सचिन भोजवाल, राजीव मिश्रा, अन्नू आदि मौजूद रहे।
Comments