top of page
© Copyright

शाहजहांपुर परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को नही मिला कई माह से मानदेय

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



-----लापरवाही के कारण से जुलाई से अभी तक नही हुआ मानदेय का भुगतान


----पीएफ़एमएस भुगतान प्रणाली से 1 अगस्त को मिलना था मानदेय


संवाददाता देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


शाहजहांपुर । बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को अधिकारियों की लापरवाही के कारण से जुलाई से अभी तक मानदेय का भुगतान नही हुआ, जनपद में मानव सम्पदा सूची के अनुसार लगभग 2840 शिक्षामित्र वर्तमान में तैनात है जो की 1 जुलाई से लगातार विद्यालय जा रहे है लेकिन सितंबर माह की 3 तारीख बीत जाने के बाद भी इन्हें अभी तक जुलाई माह का मानदेय प्राप्त नही हुआ जबकि सर्व शिक्षा अभियान राज्यपरियोजना कार्यालय लखनऊ से इनका मानदेय 22 जुलाई को ही जारी किया जा चुका है, जनपद में बीआरसी पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी समय पर उपस्थिति एव सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध नही कराते है इस लिए संविदाकर्मियों को मानदेय का भुगतान समय पर नही हो पाता इस पर विचार करते हुए राज्यपरियोजना निदेशक विजय किरण आनन्द ने ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था शुरू की ताकि सभी संविदाकर्मियों को हर महीने की 7 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जा सके।

मानदेय का भुगतान न होने के सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार से संवाददाता ने बात की उनका कहना है कि पहले शिक्षामित्रों का मानदेय चेक के माध्यम से आता था अब 1 अगस्त 2020 से मानदेय का भुगतान पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम PFMS के द्वारा ऑनलाइन किया जाना है इसमे अकाउंट रजिस्टर किया जाता है जनपद के 2 ब्लाक भावलखेड़ा एव निगोही को छोड़कर सभी ब्लाकों का डाटा स्टेट को भेज दिया गया है, एक दो दिनों में शेष दोनों ब्लाकों का भी डाटा मिलते ही स्टेट को भेज दिया जाएगा। अकाउंट रजिस्टर होने के बाद सभी शिक्षामित्रों के बैंक खातों में जुलाई अगस्त का मानदेय तत्काल भेज दिया जाएगा।

31 views0 comments

Comments


bottom of page