योगी सरकार में पूरी फीस वसूल रहे सीबीएसई बोर्ड के स्कूल बच्चे स्कूल एक दिन भी नही गए, फिर भी कॉम्प्यूटर फीस और लैब फीस, टर्म फीस और मंथली फीस वसूली जा रही जबकि केवल ट्यूशन फीस लेना चाहिए। वाट्सएप पर चल रही ऑनलाइन क्लास फिर अन्य चार्ज क्यों वसूले जा रहे, कोई अधिकारी सुनने बाला नही स्कूल का पानी पंखा कुछ भी बच्चों ने प्रयोग नही किया। योगी सरकार में सीबीएसई स्कूल प्रबंधकों की मजबूत पकड़ होने की बजह से खुलेआम अभिभावकों का शोषण हो रहा है।
केजरीवाल सरकार ने साफ कर दिया की ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस अगर स्कूल ने ली होगी तो करनी होगी वापस आदेश का उल्लंघन करने बाले स्कूलों पर कार्यवाही होगी।
लेकिन योगी सरकार अभी तक कोई निर्णय नही कर पाई उधर सीबीएसई के स्कूलों में पीटीएम शुरूकर फीस वसूल की जा रही और जिन बच्चों की फीस नही जमा उन्हें ऑनलाइन क्लास से वंचित किया जा रहा है। कहा जा रहा अगर अगस्त तक की पूरी फीस जमा नही होंगी तब बोर्ड के रजिस्ट्रेशन का फार्म और रजिस्ट्रेशन फीस जमा नही की जाएगी।
CBSE: पांच सितंबर से स्कूल बंद कर सकते हैं ऑनलाइन क्लास
सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सरकार से निजी स्कूलों को राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मामले में कोई सार्थक कदम नहीं उठाती है तो 5 सितंबर से स्कूल ऑनलाइन क्लास मुहैया नहीं करा पाएंगे।
बुधवार को गोमतीनगर स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष श्याम पचौरी और महासचिव पराग बोस ने कहा कि स्कूलों ने सरकार की बात मानते हुए ही इस वर्ष फीस वृद्धि नहीं की। इतना ही नहीं, स्कूल सरकार की अन्य सभी बातें मान रहे हैं। बावजूद अभिभावक फीस जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं।
Comments