शाहजहांपुर जलालाबाद। दिबियापुर में एसडीएम जलालाबाद सौरभ भट्ट के आदेश पर नायाब तहसीलदार ने एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा।जानकारी के अनुसार ट्रक में सरकारी काला बाजारी का चावल पाया गया है।ट्रक को प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर मंडी में खड़ा कर दिया है।
यहां पर बता दें कि जलालाबाद क्षेत्र के कोई भी राइस मिल न होने के कारण बड़ी मात्रा में राशन का चावल पाया जाना पूर्ति विभाग पर सवालिया निशान खडॉ कर रहा है।
एसडीएम सौरभ भट्ट ने बताया कि संदिग्ध ट्रक को कस्टडी में लेकर मंडी परिसर में खड़ा कर दिया है।ट्रक बाले ने गाड़ी के कागजात भी दिखाए लेकिन क्षेत्र में कोई राइस मिल न होने के कारण ट्रक में लदा चावल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।सुबह पूर्ति विभाग से चेक करवाया जाएगा कि क्या यह चावल सरकारी राशन का है।
यहां पर बता दें कि सरकारी कोटा बाला चावल मोटा होता है इसके अलावा यह चावल खुले बाजार में नही बिक्री होता है इसके अलावा इस चावल को हाँथ में लेने पर सफेद पाउडर हाँथ में लग जाता है।
コメント