भाजपा विधायक के गनर की गुंडई सरेराह कार चालक को लाठी से पीटा
विधायक की गाड़ी जाम में फसने के बाद गनर ने दिखाई गुंडई
कार चालक को पीटते गनर का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
शाहजहांपुर। कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के सरकारी गनर की गुंडई का एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरेराह पब्लिक को लाठी से पीटते नजर आ रहा है। जहां जाम में फंसने के बाद भाजपा विधायक के सरकारी गनर राहुल कुमार एक कार चालक को सरेराह लाठी से पीटते हुए देखे जा रहे है। विधायक के गनर ने जाम खुलवाने के नाम पर की दबंगई एक कार एव एक ट्रक चालक को गनर ने जमकर पीटा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वायरल वीडियो के आधार पर ट्वीट कर शासन को अवगत कराया गया और खबर का तत्काल असर हुआ।
शाहजहांपुर एसपी एस. आनंद ने गनर राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस को जनता से दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए आगे की जांच की जा रही है।
Comments