top of page
© Copyright

#एथलीट Harikesh Maurya को आर्थिक सहयोग देने के लिए सभी का आभार।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

#एथलीट Harikesh Maurya को आर्थिक सहयोग देने के लिए सभी का आभार।




आप सभी को पता होगा कि हरिकेश मौर्य इस समय ओलंपिक की तैयारी अमेरिका में कर रहे है उन्होंने अपनी अर्थिंक मदद के लिए देश के लोगो से एक अपील की थी। बहुत सारे लोगों ने बैंक अकाउंट का डिटेल पूछा लेकिन बहुत कम ही लोग आगे आए जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा हरिकेश के मित्र रविन्द्र सिंह जी का जिन्होंने 60 हजार रुपये का सहयोग किया रविन्द्र सिंह जी हरिकेश जी को ओलंपिक में पहला भारत का मेडल जीतने देखना चाहते है और उनका कहना है कि मेरे लिए इससे बड़ी गर्व की क्या बात होगी। उसके बाद सम्राट अशोक क्लब के माध्यम से बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ, उसके बाद KMSS यूनिटी के लोगो ने अपना सहयोग दिया, उसके बाद आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। कुछ लोग फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क किये जो खुद विद्यार्थी है लेकिन वो भी सहयोग किए लेकिन अभी तक सबसे बड़ा सहयोग रविन्द्र सिंह का आया है रविन्द्र सिंह का कहना है कि हरिकेश 2 गोल्ड लेकर ओलंपिक से आयेगा क्यों की वो 2 इवेंट करेगा उसका जज्बा हमने देखा है एक बच्चा जो हर दिन पसीने से लतपथ भीगा हुआ ट्रेनिंग से निकलता है तो मुझे बहुत ही आनन्द महसूस होता है कि आज वो देश के लिए करोना कॉल में अकेले लड़ रहा है इस वीरसपूत के लिए में अपनी पूरी दौलत भी दे दू तो भी कम पड़ेगा रविन्द्र का कहना है कि हम हमेशा हरिकेश के साथ खड़े है उसके सपने और देश के सपने को पूरा करना है बहुत लोगों से गुहार लगाते रहे लेकिन बहुत लोग बस ये बोलते है कि हम आपके साथ है जिसमें कुछ लोगों ही मदद के लिए हाथ बढ़ाये है अगले साल 2 अंतरराष्ट्रीय गेम वर्ड एथलीट गेम जोकि अमेरिका में ही हो रहा है दूसरा गेम टोकियों में दोनों गेम हरिकेश जीतेगा ये मुझे पूरा विश्वास है में चाहता हूं कि देश से और सपोर्ट हो पैसा बडी चीज नहीं है हरिकेश को आज जरूरत है वो स्टेसफुल्ल ना हो केवल अपने ट्रेनिंग पर ध्यान दे जब वो जीतेगा का तो विश्व पटल पर वैसे ही उसका नाम हो जाएगा हजारों कंपनी उसको हायर करेगी आज उसको कोई नहीं पूछ रहा है इस लिए हम फैसला किए है कि जितना हमसे होगा हम करेंगे लोगो से कर्ज भी लेंगे लेकिन उसको विजेता बनता देखना चाहते है में धन्यवाद देता हूं सम्राट अशोक क्लब का और आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन एनजीओ का देश के स्टूडेंट और मित्र लोगो का जो हरिकेश मौर्य को सपोर्ट किए लेकिन में चाहता हूं कि लोग हरिकेश को पूरा सपोर्ट करे और अधिक से अधिक लोग सहयोग राशि हरिकेश के बैंक अकाउंट में भेजने का कार्य करे। धन्यवाद

12 views0 comments

Comments


bottom of page