सभी लोग कहते हैं कि प्यार हमेशा दिल से होता है लेकिन सही माइने में प्यार दिमाग़ से भी होता है।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 30, 2020
- 1 min read
नमस्कार मित्रो
प्रेम एक एहसास है प्यार अनेक भावनाओं का रवैया मिश्रित है जो पारस्परिक स्नेह से लेकर खुशी की ओर विस्तारित होता है यह एक मजबूत आकर्षक और निजी जुडाव की भावना है किसी की दया भावना स्नेह प्रस्तुत करने का तरीका भी माना जा सकता है खुद के प्रति, या किसी जानवर के प्रति, या फिर इंसान के प्रति स्नेह पूर्वक कार्य करने या जताने को प्यार कह सकते हैं
सभी लोग कहते हैं कि प्यार हमेशा दिल से होता है लेकिन सही माइने में प्यार दिमाग़ से भी होता है लोग पूरी विवेकता से प्यार करते हैं अक्सर प्यार हमें उन्हीं चीजों से,और उन्हीं इंसानों से होता है जिनमें हमें कुछ दृश्य आकर्षित करते हैं जहाँ हमे मानवता और इंसानियत की भावना से हमारे भाव को प्रेरित करे, उसे भी प्यार ही कहते हैं
धन्यवाद
President
आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन
बालकदास कुशवाहा
9106744950






Comments