2022 में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार युवा- नागेन्द्र मौर्य
चन्दौली- जन अधिकार पार्टी युवा मोर्चा की बैठक सैयदराजा विधानसभा के नोनार गांव में रखी गयी जिसमे मण्डल प्रभारी वाराणसी नागेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा वर्तमान सरकार में हर चीज निजीकरण चाहे रेलवे, सरकारी ऑफिस, बी0एस0एन0एल0, 2022 में अब बेरोजगार युवा जमकर जन अधिकार पार्टी को वोट करेंगे जिससे कि जन अधिकार पार्टी के मुख्यमंत्री होंगे। पूर्व जिलाधक्षय कन्हैया सिंह कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी के एक एक बिंदु को वखूबी बताया जिससे कि युवा जम कर नारेबाजी की, सभा की अध्यक्षता कर रहे निहाल चंद्र मौर्य ने बताया कि कोरोना के चक्कर मे पूरी तरीके से देश प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। उक्त बैठक में युवा मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, रमेश भंते जी, चंद्रप्रकाश मौर्य, शिवनारायण मौर्य, राकेश मौर्य, प्रदुम्न मौर्य, वकील राजभर, बबलू राजभर, मनीष यादव, आलोक मौर्य, रविप्रकाश मौर्य, छबीले मौर्य, अम्बर मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, गणेश मौर्य, गोपाल राय इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, संचालन पूर्व युवा जिलाधक्षय योगेन्द्र कुमार मौर्य ने किए।।
Comments