top of page
© Copyright

प्राथमिक शिक्षक संघ शाहजहांपुर के द्वारा विकास खण्ड वार बैठक गूगल मीट पर आन लाइन आयोजित की गई।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर। कोरोना संक्रमण और शासन की गाइड लाइन को दृष्टिगत रखते हुए गूगल मीट के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विकास खण्ड वार बैठक गूगल मीट पर आन लाइन आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों द्वारा अनेक समस्याएं जनपदीय पदाधिकारियों के समक्ष रखते हुए जनपद में शिक्षक सहायतार्थ मंच के गठन को सराहनीय प्रयास बताया गया। विकास खण्ड कटरा खुदागंज की आनलाइन बैठक ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री देवेश कुमार बाजपेई ने कहा कि सभी शिक्षक सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण से बचाव रखे और शासन की गाइड लाइन का पालन करें ।शिक्षकों का उत्पीड़न संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अवशेष देयकों का भुगतान अतिशीघ्र होगा सभी शिक्षक, शिक्षक सहायतार्थ मंच से जुड़े। संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण जनपद में बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं इसका बचाव रखते हुए विभागीय आदेशों का अनुपालन करे और शिक्षक द्वारा अपने शिक्षक परिवार का सहयोग हेतु बनाये गये शिक्षक सहायतार्थ मंच से जनपद के सभी शिक्षक साथी जुड़े क्योंकि किसी साथी के साथ अनहोनी होने पर हम सभी का दायित्व है कि हम सामूहिक रुप से उस शिक्षक साथी के आश्रित की मदद करे। कटरा खुदागंज के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि संघ प्रत्येक शिक्षक के साथ सदैव है और शिक्षक हित में प्रत्येक कदम सदैव उठाने को तैयार हैं शिक्षक सहायतार्थ मंच का गठन भी सभी साथियों की मदद के लिए किया गया। संकुल/नोडल शिक्षक अधिकारी बनने की कोशिश करते हैं वे ऐसा न करें,क्योंकि हम सब शिक्षक है । विकास खण्ड भावलखेड़ा की आनलाइन बैठक में ब्लाक मंत्री अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों का विभागीय बीमा समाप्त किया जा चुका हैं परन्तु बीमा किस्त प्रतिमाह वेतन से 87 रुपये कट रहे। कटरा बैठक का संचालन दिनेश पाल सिंह एवं भावलखेड़ा बैठक का संचालन नृपेन्द्र मिश्र द्वारा किया गया। आनलाइन बैठकों में उत्तम कुमार, सचिन अवस्थी, फुरखान रजा, कृष्ण कुमार सिंह, समर खान, वारिस अली, अरुण पाल, अफजल खाँ,अभिषेक दीक्षित, अशोक दुबे,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,बलवीर सिंह,मानस दीक्षित,नगेन्द्र राज, मनदीप श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार, इरफान अली,प्रमोद कुमार गंगवार,सचिन प्रेमी,शिवेन्द्र प्रताप,सुलेखा शर्मा, जेबा खान, रिचा त्रिपाठी, पूजा,नीलू शाहू आदि ने प्रतिभाग किया।



9 views0 comments

Comments


bottom of page