top of page
© Copyright

शाहजहांपुर ऑडिट में शिक्षकों से वसूली का प्रकरण, बीईओ जलालाबाद अनुचर एव अध्यापक को बता रहे दोषी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहांपुर ऑडिट में शिक्षकों से वसूली का प्रकरण, बीईओ जलालाबाद अनुचर एव अध्यापक को बता रहे दोषी


---- बड़ा सवाल किस के निर्देश पर अनुचर एव अध्यापक ऑडिट के नाम पर वसूली का कार्य कर रहे थे, बगैर अधिकारी के कैसे हो रहा था ऑडिट




शाहजहांपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) जलालाबाद पर स्कूलों का ऑडिट करते समय ऑडिट के नाम पर शिक्षकों से 500 से 1000 रुपये वसूली की जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर दिनांक 26 अगस्त 2020 को वायरल हुआ था वायरल वीडियो मीडिया के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के पास पहुँचा मीडिया कर्मियों ने बीएसए शाहजहांपुर राकेश कुमार को फोन पर इस प्रकरण से अवगत कराया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जलालाबाद सुरेश चन्द्र ने बीआरसी पर कार्यरत अनुचर विजय श्रीवास्तव पूर्व एबीआरसी, अध्यापक रविंद्र कुमार वर्मा को ऑडिट के रजिस्टर जमा करने के लिए कहा था। वीडियो में बीआरसी पर तैनात केआरपी विश्वनाथ प्रताप सिंह का फोटो तो नही है लेकिन बताया जाता है कि वसूली अभियान में इनका महत्वपूर्ण रोल है बीआरसी जलालाबाद पर बगैर पैसे के कोई कार्य नही होता है यहा तककि मानव सम्पदा फीडिंग का कार्य भी नही होता है एक शिक्षक के डाटा फीडिंग का सौ रुपये संविदाकर्मियों के पास जमा कराया जाता है बाद में बंटवारा किया जाता है। वायरल वीडियो पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने तत्काल खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद सुरेश चन्द्र को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद ने कहा नोटिस प्राप्त हो गया है जिस समय का वीडियो है उस समय हम बीआरसी मदनापुर पर थे। मेरे पास जलालाबाद का अतिरिक्त चार्ज है लेकिन हम उस समय वहा मौजूद नही थे, वीडियो के आधार पर एक अध्यापक और अनुचर को दोषी पाया गया जिसकी रिपोर्ट बीएसए साहब को भेज दी गई है। अब सवाल यह उठता है की क्या कोई अध्यापक य अनुचर ऑडिट के कार्य मे लगाया जा सकता है स्टॉप की कमी होने पर कार्य लिया भी जा रहा था तब क्या बगैर अधिकारियों के निर्देश पर 500 से 1000 रुपये की वसूली क्या अनुचर एव अध्यापक कर सकता है। बीएसए साहब को खुद इस प्रकरण की भौतिक जांच करनी चाहिए और जो अधिकारी वसूली का कार्य करा रहे उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

61 views0 comments

Comments


bottom of page