स्कूल फीस एवं बिजली बिल माफी को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
शाहजहाँपुर । भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने अपर जिला अधिकारी शाहजहांपुर को ज्ञापन देते हुए कहा कि करोना जैसी महामारी के चलते हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाकडाउनलोड किया गया है, इसके चलते प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों की फीस माफ करें।उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान कोरोना महामारी से जूझ रहा है । और देशभर में चल रहे लाक डाउन से आम आदमी के आय के सारे साधन बंद है । जिससे हर व्यक्ति परेशान है लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक फीस को लेकर रोज-रोज नए नए नियम लागू कर अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं और इसको लेकर दबाव बना रहे हैं और बाहर प्रदेशों में रह रहे मजदूर लाक डाउन के चलते उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो गई है । जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है भीम आर्मी ने मांग की है, की मजदूरों कि आने-जाने की व्यवस्था निःशुल्क की जाए और किराए पर रह रहे छात्रों का किराया माफ किया जाए एवं आवासीय मजदूरों को रोजगार दिया जाए एवं बिजली बिल माफ किया जाए अपर जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आपकी बात सरकार तक पहुंचा दी जाएगी ज्ञापन देते समय सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया। ज्ञापन देने के दौरान अमित कुमार, प्रेम कुमार गौतम, जैनेंद्र कुमार, मोहम्मद आजम, अनमोल कुमार आदि लोग रहे।
Comments