भाकियू (भानु) गुट ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद सहित 18 पत्रकारों को किया सम्मानित
शाहजहाँपुर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट की ओर से फिल्म अभिनेता सोनू सूद का प्रवासी मजदूरों को घर-घर पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। बाहर फंसे दबे कुचले मजदूरों को अपने आशियाने में पहुंचने का जो सहयोग किया है जिस की प्रशंसा जितनी की जाए कम है उनको खाने-पीने से लेकर उनको घर तक पहुंचाने का जो उन्होंने बीड़ा उठाया है उसे वह लगातार पूरा कर रहे हैं। इसलिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद को डिजिटल कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद शाहजहाँपुर में कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से समस्त जनमानस तक खबरें पहुंचाने वाले पत्रकारों को"कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा किरन पाल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के समय पत्रकारों द्वारा की गई सेवा ने मानवता की नई मिशाल कायम की है।
वहीं प्रदेश सचिव पंडित गौरव गौतम ने सभी को डिजिटल सम्मान पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से भेजते हुए। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पत्रकार सदैव से समाज का आईना रहा है। सुबोध कुमार जिला मीडिया प्रभारी ने समस्त पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार भाई अपने-अपने संस्थानों के माध्यम से अपनी लेखनी के दम पर दबे कुचले मजलूमों को न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। और आज भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हर छोटी-बड़ी खबर से आम जनमानस को रूबरू करवाने का कामबखूबी कर रहे हैं। इसलिए भाग क्यों भानु द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं को डिजिटल सम्मान पत्र भेजकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह सिसोदिया, पंडित गौरव गौतम प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, जिला मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Comentarios