top of page
© Copyright

आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने ईद के त्यौहार को देखते हुए दूध सिमई चीनी का वितरण किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने ईद के त्यौहार को देखते हुए दूध सिमई चीनी का वितरण किया।



गरीब असहाय लोगों की मदद करने का कार्य कर रही है संस्था सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा



ब्रजलाल कुमार कृष्णा


शाहजहाँपुर । जलालाबाद नगर क्षेत्र मोहल्ला गौसनगर एव ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में ईद के त्यौहार को देखते हुए दूध चीनी सिमई का वितरण मुस्लिम क्षेत्रों में किया कुछ असहाय गरीब परिवारों को

खाद्य सामग्री के रूप में आटा चावल दाल एव सोयाबीन का वितरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में अवधेश प्रताप सिंह नौसाद खां सुधीर कुशवाहा एव तारिक खां साथ रहे। संस्था की तरफ से ईद के मौके पर चीनी दूध सिमई का वितरण किया गया संस्था के सहयोगी युवा समाजसेवी तारिक खां ने गरीब असहाय लोगों को लॉकडाउन में हो रही परेशानी को देखते हुए सभी को अपने पास से 100 -100 रुपये देकर सराहनीय योगदान किया संस्था के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने तारिक खां का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

15 views0 comments

Comments


bottom of page