पैसे ना मिलने पर ग्रामीण को सिपाहियों ने जमकर पीटा
सुमित दीक्षित की रिपोर्ट
बंडा/शाहजहांपुर।ध्यान दें अब आप हमेशा घर में पुलिस के लिए पैसे की व्यवस्था कर रखें। कहीं किसी से भी थोड़ा विवाद हो गया तो चढ़ावा न देने पर बंडा पुलिस का कोपभाजन बनना पड़ सकता है।बच्चों की लड़ाई के विवाद में ग्रामीण द्वारा पुलिस को मामला निपटाने के लिए पैसे न दे पाने पर सिपाहियों द्वारा आरोपी को जमकर मारने पीटने व चालान करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की पत्नी ने थानाध्यक्ष को शिकायत कर दोनों सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम खखरा बुजुर्ग निवासी प्रिया ने थाना प्रभारी को दिये शिकायती पत्र में संज्ञान कराया कि 26अप्रैल को बच्चों के मध्य खेल खेल में मारपीट हो गई।जिस पर दूसरे पक्ष की महिला ने गांव वालों के बहकावे में आकर उसके पति के विरुद्ध तहरीर दे दी। जबकि उसका पति उस दिन बंडा में किसी शादी के कार्यक्रम में गया था। तहरीर के आधार पर थानें के दो सिपाही बन्टी और अंकित उसके घर पहुंचे।और मामले को निपटाने के लिए दस हजार रुपए की मांग की। लेकिन लाक डाउन के चलते वह लोग पैसे की व्यवस्था नहीं कर सके। सिपाहियों ने लोगों से भी रूपये की व्यवस्था करने की खबर भेजवाई। इसके बाद भी पैसों की व्यवस्था न हो पाने पर 4मई को सिपाही बन्टी व अंकित ने उसके पति को पहले तो रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा। उसके बाद थाने में ले जाकर बेंत व पट्टे से बुरी तरह मारने के बाद शांति भंग में चालान कर दिया।जमानत होने के बाद पति ने पूरा वाकया अपने घर पर बताया। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मौजूद हैं।और वह चलने फिरने में भी असमर्थ है।महिला ने सिपाहियों पर पैसे न मिलने पर ईष्यावश मारने पीटने का आरोप लगाते हुए दोषी सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Comments