आपका साथ हेल्पलाइन लगातार कर रहा गरीबो जरुरतमंदो की मदद
जलालाबाद/शाहजहांपुर । कोरोना वायरस से सभी परेशान है। सरकार के द्वारा तरह -तरह के उपाय कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे हैं । और लॉकडाउन के चलते गरीब बेसहारा लोगों की खाने पीने की व्यवस्था की गई है। और समाजसेवी लोग एवं सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इसी कढी में आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन जलालाबाद क्षेत्र में 28 मार्च से लगातार गरीबों जरूरतमंदो की मदद बगैर भेदभाव के कर रहा है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा का ये सराहनीय कार्य है उनकी संस्था अभी जल्द में एक साल पहले ही पंजीकृत हुई थी । संस्था के अधिकतर संस्थापक सदस्य दूसरे प्रदेशों से है लेकिन श्री कुशवाहा ने संस्था की एक अलग पहचान शाहजहाँपुर जनपद में स्थापित की है यह पहचान उन्हें केवल समाजसेवा के कार्य लगातार करने से मिली है। रमजान महीने की शुरुआत हो चुकी है इसको देखते हुए संस्था ने मुस्लिम क्षेत्र में राहत सामग्री के पैकेट नगर पालिका सदस्य कदीर कुरैशी वार्ड निजाम नगर यूसुफ जई के माध्यम से गरीब असहाय लोगों के घर पर पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया और सभी मुस्लिम भाइयो को रमजान महीने की दिली मुबारकबाद दी रमजान के महीने में लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की संस्था के सचिव श्री कुशवाहा ने नगर वासियों से अपील की और संदेश दिया की इस बार इफ्तार पार्टी के बजाय सभी लोग गरीबों और जरूरतमंदो की मदद करे। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन की तरह से 2kg आटा 2kg चावल 1kg आलू 500ग्राम दाल 250ग्राम सोयाबीन दिया जा रहा है कुछ लोगों को ये छोटी राहत दिख सकती है लेकिन इस आपदा में एक गरीब परिवार के लिए इसका बहुत महत्व है। क्षेत्र के लोग संस्था के इस सेवाकार्य की प्रशंसा कर रहे बहुत से गरीब असहाय लोग संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय आजाद नगर जलालाबाद से राहत सामग्री के पैकेट खुद ले जाते है। तहसील प्रशासन को भी गरीब असहाय लोगों को वितरण के लिए संस्था की तरफ से राहत सामग्री के पैकेट दिए गए। संस्था ने अपने संसाधन अनुसार क्षेत्र में लोगों का पूरा ध्यान रखने का प्रयास किया है।
Comments