देश में लॉक डाउन का संकट चल रहा है। परंतु खाद्य विभाग महकमा ऐसे में भी गरीबो के पेट पर लात मार रहा।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Apr 9, 2020
- 1 min read
कोरोना वायरस के कारण देश में इस समय लॉक डाउन का संकट चल रहा है। परंतु खाद्य विभाग महकमा ऐसे में भी गरीबों के पेट पर लात मारने का काम कर रहा है।
राम निवास शर्मा संवाददाता
शाहजहाँपुर विकासखंड काट के कस्बा कांट में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के गोदाम प्रभारी राम लखन द्वारा डंके की चोट पर फ्री में बैठने वाला चावल बिना तौले ही बोरी गिन कर दिया जा रहा है। जिससे प्रति कोटेदार कम से कम 5 से 6 कुंटल गल्ला कम मिल रहा है ।उधर गोदाम प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी चाहने पर भी बताने से इनकार किया। जबकि आज बरेडॉ, इमलिया आदि गांव का फ्री में बटने वाला चावल उठाया गया ।जिस पर कोटेदारों ने दबी जुबान से बताया कि उनको माल कम मिला है ।खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ ।साथ ही कोटेदारों ने यह भी बताया कि जब उनको कम मिला है तो वह भी कम बाटेंगे ।उधर गोदाम प्रभारी व कोटेदार ने धमकी दी है यदि कोई शिकायत करें तो उसका नाम और कार्ड नंबर बताना उसका पत्ता ही साफ करवा देंगे। और उसको कोटा मिलने लायक नहीं रखेंगे ।इस धमकी से ग्रामीणों में खलबली मची हुई है। वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर अवधेन्द्र कुमार को 7617555532 पर फोन लगाने के बाद भी रिसीव नहीं किया ।






Comments