top of page
© Copyright

सपा नेता के दबाव के चलते न्यूज कबरेज करने से पत्रकार को सीओ ने रोका दी जेल भेजने की धमकी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सपा नेता के दबाव के चलते न्यूज कबरेज करने से पत्रकार को सीओ ने रोका दी जेल भेजने की धमकी


पीड़ित अनुराग मिश्रा ब्यूरों चीफ युथ इंडिया समाचार पत्र


अजीत मिश्रा ब्यूरों शाहजहाँपुर

शाहजहाँपुर(जलालाबाद)।आज शाम लगभग 7 बजे ग्राम अफतियापुर में एक युवक को दरांती मारकर घायल कर देने की सूचना मिली सूचना मिलते ही यूथ इण्डिया सांध्य दैनिक अखबार के जिला संवाददाता व श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा खबर कवरेज करने के लिए निकले जैसे ही वह मुख्य चौराहे पर पहुंचे तो चौराहे पर खड़े पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद ब्रह्मपाल सिंह ने पत्रकार अनुराग मिश्रा से कहा कि तुम कहाँ घूम रहे हो जिस पर पत्रकार ने बताया कि वह खबर कवरेज करने जा रहा है जिस पर सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने कहा कि सपा नेता विजेंद्र सिंह यादव तुम्हारे घूमने पर बार बार फोन करता है यदि दोबारा मिल गये तो जेल भेज दूंगा।

देश मे इस समय वैश्विक महामारी कोरोना जैसी बीमारी पनप रही है जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी मीडिया से न उलझे और उनको खबर कबरेज करने दे और मीडिया को खबर कबरेज पर पूर्णता छूट देने की बात कही थी।लेकिन जलालाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बात से ज्यादा सपा नेता विजेंद्र सिंह यादव का दबाव मानते हैं जिसके चलते एक पत्रकार को खबर कबरेज से रोकने और जेल भेजने तक धमकी दे डाली जिस समय सपा सरकार थी और झूठे मुकदमे लिखाए जा रहे थे तब भी खबर कवरेज करवाने से नही रोका गया था लेकिन भाजपा सरकार में जलालाबाद सीओ ब्रह्मपाल सिंह सपा नेता विजेंद्र सिंह यादव का इतना दबाव मानते हैं कि उसके कहने से पत्रकार को खबर कवरेज करने से रोक दिया और दोबारा मिलने पर जेल भेजने धमकी दे डाली यदि इतना ही दबाव सपा नेता का पुलिस मानती रही तो किसी दिन दबाव में आकर पत्रकार राजू मिश्रा का एनकाउंटर भी करवा देगी।जिसकी आशंका के चलते पीड़ित पत्रकार अनुराग मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर जिला अधिकारी शाहजहांपुर संपादक श्री शरद कटियार प्रदेश अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संगठन लखनऊ आदि जगह शिकायत की है।

8 views0 comments

Comments


bottom of page