top of page
© Copyright

व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लीलता फैलाकर जिलाधिकारी को जोड़ गैर पत्रकार/हिस्ट्रीशीटर कर रहा उगाही

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लीलता फैलाकर जिलाधिकारी को जोड़ गैर पत्रकार/हिस्ट्रीशीटर कर रहा उगाही



न्यूज कवरेज ब्युरो उन्नाव


उन्नाव। लंबे समय से बिचौलिए के रूप में कुख्यात वर्तमान समय मे एक गैर पत्रकार एक व्हाटसअप ग्रुप बनाकर उसमें जिले के शीर्ष अधिकारियों तथा जनपद के प्रमुख उद्यमियों, फैक्ट्री संचालकों, नेताओं तथा प्रशासन के विभागों के प्रमुख अधिकारियों व पत्रकारों को जोड़कर जिलाधिकारी को अपना खासमखास दर्शाकर संबंधित विभागों की खबरों पर जिलाधिकारी की ग्रुप पर प्रतिक्रिया कराकर उगाही का खेल कुछ वर्षों से कर रहा है, यही नही विगत दिनों उक्त ग्रुप के एक सदस्य ने जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कुछ अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए, जिसके बाद कार्यवाही तो दूर जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप से लेफ्ट तक नही हो सके।

'ब्रेकिंग न्यूज़' नाम से व्हाटसअप ग्रुप का संचालन प्रमुख रूप से राजेश बाजपेई नाम का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर करता है, यह वही राजेश बाजपेई है जिस पर उन्नाव में ipc की गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज रहे है, अप्राकृतिक यौन संबंध (ipc377) से लेकर तत्कालीन काशीराम कॉलोनी चौकी की महिला प्रभारी (उपनिरीक्षक) से छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत रहा, उक्त तथाकथित ग्रुप संचालक/एडमिन राजेश बाजपेई हरदोई पुल के नीचे से काशीराम कॉलोनी तक के गैर संस्तुत अड्डा पड़ाव से सवारी ले जाने वाले टेम्पो/ई रिक्शा चालकों से प्रति चक्कर 10 से 20 रुपये की अवैध वसूली करता रहा है।



वर्तमान समय मे जिले का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेश बाजपेई किसी भी मीडिया फर्म से जुड़ा हुआ नही है, ब्रेकिंग न्यूज़ नाम से व्हाटसअप ग्रुप का एडमिन कथित राजेश बाजपेई ही है, इसी ग्रुप पर विगत दिनों एक सदस्य ने कुछ अश्लील वीडियो पोस्ट किए, ग्रुप पर मौजूद जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही न करते हुए उक्त ग्रुप पर तथाकथित हिस्ट्रीशीटर बिछुलिये के ग्रुप में बने रहकर उसका मनोबल बढ़ाया।

दरसल उक्त तथाकथित ने इस खेल की अहम शुरुआत शिक्षा विभाग के प्रदेश में बहुचर्चित कंपोसिट ग्रांट मामले में भ्रस्टाचार के आरोप में निलंबित पूर्व जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय के समय से की।

ब्रेकिंग न्यूज़ नाम से व्हाटसअप ग्रुप बनाकर जिलाधिकारी के साथ प्रशासन के विभागों के प्रमुख अधिकारियों, स्लॉटर हाउस के संचालकों, फैक्ट्री संचालकों तथा नेताओं को जोड़कर कुख्यात राजेश बाजपेई पहले तो विभाग के विरुद्ध कोई खबर उक्त ग्रुप पर पोस्ट करता है फिर संबंधित विभाग के शीर्ष अधिकारी के ग्रुप में मौजूदगी में जिलाधिकारी से प्रतिक्रिया लेता है, जिससे संबंधित विभाग के अधिकारी व उद्यमी के सामने अपने खास होने तथा जिलाधिकारी से कार्यवाही करवाने का भय दिखाता है, इसी डर का लाभ लेकर यह विभाग के अधिकारी तथा उद्यमी दोनों से उगाही करता है।

जानकारी के अनुसार भ्रस्टाचार के आरोप में निलंबित विगत जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय के दिन रात आगे पीछे घूम कर, उनकी हा हुजूरी करके खुद को जिले के पत्रकारों का संरक्षक बताकर ब्रेकिंग न्यूज़ व्हाटसअप ग्रुप पर खूब पूर्व जिलाधिकारी से प्रतिक्रिया करवाता रहा और अपने नापाक मंसूबों को अमल में लाता रहा, यही नही दर्जनों गंभीर धाराओं में मुकदमो का आरोपी होने के बावजूद निलंबित पूर्व जिलाधिकारी ने उक्त बिचौलिए को नियम कायदा ताख पर रख कर रिवाल्वर का शस्त्र लाइसेंस तक निर्गत कर दिया।

नवागत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से पहले तो कुछ दिन दूरी रही किंतु प्रशासन में निलंबित पूर्व जिलाधिकारी का दाहिना हाथ रहे वर्तमान में शीर्ष पद पर मौजूद एक अधिकारी के सहयोग से वर्तमान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को भ्रमित करने का प्रयास कर वही गोरखधंधा सुचारू करने का प्रयास कर रहा है।

इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से संघर्ष में ब्रेकिंग न्यूज़ ग्रुप पर वर्तमान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की ग्रुप पर मौजूद अपने गुर्गों संग दिनरात चापलूसी में लगा है, जिलाधिकारी द्वारा जिले के अन्य पत्रकारों के व्हाटसअप ग्रुप पर जुड़े होने के बावजूद सिर्फ उक्त हिस्ट्रीशीटर बिचौलिए के ब्रेकिंग न्यूज़ ग्रुप पर प्रतिक्रिया करने से जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों तथा उद्यमियों में पूर्व की मनोस्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे वर्तमान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की साफ सुथरी छवि तथा कार्यशैली पर लोगों में संदेह की स्थिति बनने लगी है।

7 views0 comments

Comments


bottom of page