गरीबों पर संकट के समय एनजीओ आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के स्वयंसेवक घर पर पहुँचा रहे है खाद्य सामग्री
शाहजहांपुर / जलालाबाद नगर क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को राशन सामग्री का निःशुल्क वितरण आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। कोरोना वाइरस की बजह से देश में लॉक डाउन घोषित हुआ है इस महामारी को सरकार ने आपदा घोषित किया है। संस्था अपने निजी संसाधन से गरीब असहाय लोगो की मदद कर रही है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य रामवीर सिंह जी , रामवीर सिंह कठेरिया जी , कुशप्रताप सिंह जी इस समय स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे है और पात्र गरीब लोगों के घर पर जाकर आटा, चावल, सोयाबीन और आलू परिवार हो देने का कार्य कर रहे और लोगों से अपील कर रहे कि आप लोग अपने घरों पर रहे सरकार और सामाजिक संगठन आप सभी को खाद्य सामग्री घर पर ही पहुँचाने का कार्य कर रहे है।
Commentaires