शाहजहांपुर 28 फरवरी शाहजहांपुर में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जिला शाहजहांपुर के पदाधिकारियों के द्वारा की आवश्यक बैठक संगिनी मैरिज लान में डॉक्टर रीत राम कुशवाहा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई मुख्य अतिथि माननीय कुलवंत सिंह कुशवाहा प्रदेश सचिव ने उपस्थिति सजातीय बंधुओं का आवाहन करते हुए कहा की आज हमारे समाज को शिक्षित और संगठित होने की विशेष आवश्यकता है जब तक हम दूसरों लोगों के कठपुतली बने रहेंगे हमारा विकास संभव नहीं है प्रदेश संगठन द्वारा 11 अप्रैल 2020 को मौर्यवंशी एकीकृत जयंती समारोह भव्यता के साथ माननीय कांशीराम स्मृति स्थल लखनऊ में मनाया जावेगा जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संगठन की मजबूती की मिसाल का ऐतिहासिक इतिहास बना कर संदेश दें जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं श्री ओमपाल सिंह मौर्य जिला सचिव ने कहा हम अपने क्षेत्र जनपद में प्रचार प्रसार करें शिवराम सिंह मौर्य चेतराम कुशवाहा ओमपाल सिंह मौर्य कुसुमाकर सिंह राजेंद्र प्रसाद ओम चंद्र मौर्य राकेश कुमार मौर्य ने विचार व्यक्त किए सुशांत कुशवाहा नगर अध्यक्ष ने नवयुवकों का आवाहन किया डॉ रीत राम सिंह कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा 29 फरवरी को लखनऊ बैठक में अवश्य पहुंचने की अपील की कार्यक्रम का संचालन ओमपाल सिंह मौर्य जिला सचिव ने किया ।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां 🖋
ความคิดเห็น