जब विधायक चेयरमेन बिजली के लिए फोन नही करते तो तुम रोज फोन क्यों करते हो माता प्रसाद जेई
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jan 13, 2020
- 1 min read
अगर ज्यादा फोन करोगे और शिकायत करोगे तो सबसे पहले तुम्हारा ही कनेक्शन काट देंगे
अजीत मिश्रा

शाहजहाँपुर जलालाबाद में शनिवार रात्रि से बिजली की अघोषित कटौती जारी है जिसको लेकर आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने बिजली घर मे फोन लगाया जहां पर बिजली कर्मचारियों के नंबर अधिकतर स्विच ऑफ मिले इसके बाद कुशवाहा ने जेई माताप्रसाद को फोन लगाया और बिजली आज न आने का कारण पूछा और कहा की कल भी बिजली पूरा दिन खराब रही इतनी बात पर जेई जलालाबाद माताप्रसाद भड़क गये और कहने लगे जब बिजली के लिए विधायक चैयरमैन फोन नही करते हैं क्या तुमको ही बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है अपना कनेक्शन नम्बर बताओ पहले तुम्हारा कनेक्शन ही काट दूं। यह कोई पहला मामला नही है माताप्रसाद इससे पहले कलान में भी रहे वहां भी इनकी ऐसी ही भाषा शैली के चलते पहले भी विवादों में रह चुकें हैं। जलालाबाद में आये दिन बिजली की कटौती होती रहती है य खराब होती रहती है जिससे कि आम नागरिकों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समय बच्चों की परीक्षाएं नजदीक आ जाने के कारण बिजली की कटौती से उन घरों के लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है जिनके पास इन्वर्टर या सौलर प्लेट नही है ऐसे घरों के बच्चे अंधेरों में कैसे पढ़ेंगे




Comments