अगर ज्यादा फोन करोगे और शिकायत करोगे तो सबसे पहले तुम्हारा ही कनेक्शन काट देंगे
अजीत मिश्रा
शाहजहाँपुर जलालाबाद में शनिवार रात्रि से बिजली की अघोषित कटौती जारी है जिसको लेकर आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने बिजली घर मे फोन लगाया जहां पर बिजली कर्मचारियों के नंबर अधिकतर स्विच ऑफ मिले इसके बाद कुशवाहा ने जेई माताप्रसाद को फोन लगाया और बिजली आज न आने का कारण पूछा और कहा की कल भी बिजली पूरा दिन खराब रही इतनी बात पर जेई जलालाबाद माताप्रसाद भड़क गये और कहने लगे जब बिजली के लिए विधायक चैयरमैन फोन नही करते हैं क्या तुमको ही बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है अपना कनेक्शन नम्बर बताओ पहले तुम्हारा कनेक्शन ही काट दूं। यह कोई पहला मामला नही है माताप्रसाद इससे पहले कलान में भी रहे वहां भी इनकी ऐसी ही भाषा शैली के चलते पहले भी विवादों में रह चुकें हैं। जलालाबाद में आये दिन बिजली की कटौती होती रहती है य खराब होती रहती है जिससे कि आम नागरिकों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समय बच्चों की परीक्षाएं नजदीक आ जाने के कारण बिजली की कटौती से उन घरों के लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है जिनके पास इन्वर्टर या सौलर प्लेट नही है ऐसे घरों के बच्चे अंधेरों में कैसे पढ़ेंगे
Comments