![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_7735315f4c6642acb077e36af216f37e~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_554,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/035c28_7735315f4c6642acb077e36af216f37e~mv2.jpg)
आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन (एनजीओ) ने प्रा.वि. खाईखेड़ा में 121 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया शाहजहाँपुर की तहसील सदर के अंतर्गत ब्लाक मदनापुर में प्राथमिक विद्यालय खाईखेड़ा में आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन (एनजीओ) की ओर से निर्धन व मेधावी छात्र छात्रों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया सामग्री का वितरण एनजीओ सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा के कर कमलों द्वारा किया गया। एनजीओ के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने जानकारी दी कि आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन पंजीकृत संस्था है जोकि अपने माध्यम से बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण व अन्य कार्य जैसे गरीब मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का वितरण एव शिक्षण सामग्री का वितरण अस्पताल में मरीजो को फल वितरित, गौशालाओ में सहयोग, कंबल वितरण व सामूहिक विवाह समारोह इत्यादि कार्य करती है, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संस्था के सदस्य भट्टा स्वामी वीरन पाठक ने अपने विचार व्यक्त किये विशिष्ट अतिथि आरवीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामवीर सिंह कुशवाहा ने अपने विचार व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि वीर प्रताप सिंह कुशवाहा ने विचार व्यक्त किये सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन (एनजीओ) के प्रयासों को सराहा व छात्र/छात्राओं को भविष्य हेतु अपनी शिक्षा के प्रति अपना एक उद्देश्य निर्धारित कर आगे बढ़ने को कहा, जिससे अपने जीवन में निश्चित लक्ष्य चुन कर एकाग्रचित्त होकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति का मार्ग सुगम कर सके। कार्यक्रम का कुशल संचालन खेल शिक्षक विपिन अग्निहोत्री ने किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुनेश्वर दयाल पांडेय, एनजीओ के वरिष्ठ सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ सदस्य सुधीर कुशवाहा, समाजसेवी वीर प्रताप सिंह कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह कुशवाहा प्रधानाध्यापक खाई खेड़ा सजंय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Commentaires