top of page
© Copyright

गरीब महिला की मौत के बाद एकेएस फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव कुशवाहा ने परिवार को 5 हजार का चेक दिया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

गरीब महिला की मौत के बाद एकेएस फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव डीपीएस कुशवाहा ने महिला के बेटे को दिया 5 हजार का चेक अजीत मिश्रा

शाहजहाँपुर जलालाबाद की ग्राम पंचायत गुनारा के मझरा कोठीबाला बाग में ठण्ड से ठिठुर कर एक गरीब महिला कमला देवी की मौत हो गई थी। प्रशासन ने मदद के नाम पर सिर्फ गरीब महिला के बच्चों को दो कम्बल 20 किलो गेंहू और 10 किलो चावल देकर इति श्री कर ली और महिला की मौत को बीमारी का नाम देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जब मीडिया ने ठण्ड से मरी महिला कमला देवी के बच्चों की आवाज शासन और प्रशासन तक पहुंचाई तो दूसरे दिन एसडीएम साहब दो कम्बल देकर साइड से हो गये। गरीब महिला की मौत के बाद जब खबर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो प्रशासन हरकत में आया और सारा सरकारी अमला महिला के घर की और दौड़ पड़ा पूरा गांव चिल्ला रहा था कि महिला की मौत ठण्ड से ठिठुर कर हुई है लेकिन एसडीएम साहब ने उसको बीमारी का नाम देकर ग्राम विकास अधिकारी को महिला के घर की टीन पर पन्नी डालने का आदेश दे दिया जब मामला राशन का आया तो पता चला कि महिला का राशन कार्ड 14/9 को पात्रता सूची में दर्ज हो चुका था उसके बाद भी उसको 3 माह से राशन कोटेदार ने नही दिया जब राशन को लेकर मीडिया ने यह मामला उठाया तो सारे संबंधित अधिकारियों ने कोटेदार के सर पर ठीकरा फोड़ते हुए कोटा निलंबित कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस पूरे मामले में सिर्फ कोटेदार ही दोषी था यदि नही तो सिर्फ कोटेदार पर ही कार्यवाही क्यूँ हुई अन्य संबंधित अधिकारियों को क्यूँ छोड़ा गया यह विचारणीय प्रश्न है जो कि आम चर्चा का विषय बना हुआ यदि कोई पत्रकार सच्चाई लिख देता है तो साहब जांच करने की बजह उसको नोटिश भिजवा देते हैं आखिर क्या कारण रहा कि अन्य सम्बंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही क्यूँ नही की गई अब साहब तो साहब हैं उनकी मर्जी जो करेंगे वही होगा।जिस गांव में 145 आवास दिये गये उसी गांव की गरीब महिला को एक आवास नही मिल सका अब यदि सरकारी सिस्टम की लापरवाही को उजागर कर दो तो साहब नोटिस भिजवा देंगे। उस गरीब महिला मृतक कमला देवी के परिवार को आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने महिला के बड़े बेटे राजू को पांच हजार रुपये का चेक सहायता हेतु सौंपा सचिव के साथ उनके सहयोगी भट्टा स्वामी वीरन पाठक , संस्था के सदस्य अवधेश प्रताप सिंह साथ थे। संस्था के सहयोगी सदस्य भट्टा व्यवसायी वीरन पाठक ने अनाज देने की बात कही और महिला के बड़े बेटे राजू को काम दिलवाने की बात कही है। वहीं संस्था के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने बताया कि हमारी संस्था गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करती रहती है।

16 views0 comments

Comentarios


bottom of page