![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_6c15ccb918a548ddbf41edff45ca78f8~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_275,al_c,q_80,enc_auto/035c28_6c15ccb918a548ddbf41edff45ca78f8~mv2.jpg)
जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र अल्हागंज के हाईवे पर फाइनेंस कम्पनी की आड़ में कुछ युवकों द्वारा फाइनेंस वाहनों की किस्त अदायगी न होने पर उन वाहनों से अवैध धन वसूली का खेल खेला जा रहा है वहीं हैरानी की बात यह है कि थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त हुल्लापुर चौराहे पर पुलिस पिकेट के पास फाइनेंस कम्पनी की आड़ में अवैध धन वसूली करने बाले युवकों द्वारा प्रयुक्त खड़ा वाहन दिखाई नहीं देता है। जबकि युवकों द्वारा प्रयुक्त वाहन में शीशों पर काली मानक के अनुरूप पन्नी चढ़ी हुई है वहीं वाहन के पीछे नंबर प्लेट भी गायब रहती है। तमाम शिकायतों के बाबजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है। पुलिस के कोई कार्यवाही न करने पर किस्त अदायगी न होने बालों वाहनों से अवैध धन वसूली करने वाले युवकों को दबंगई चरम पर है।अभी हालिया हुल्लापुर चौराहे पर उक्त वाहन सबार युवकों द्वारा एक साप्ताहिक अखबार में स्थानीय संवाददाता के साथ मारपीट व मोबाइल तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया था। स्थानीय सप्ताहिक अखबार के संवाददाता द्वारा पुलिस में उक्त वाहन सबार युवकों के विरूद्ध तहरीर भी दी गई,परंतु पुलिस द्वारा उक्त वाहन सबार युवकों के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। क्षेत्र के मऊ शाहजहांपुर निवासी मजीद हुसैन पुत्र अहमद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जनपद के साप्ताहिक अखबार ब्रेब न्यूज का क्षेत्रीय संवाददाता के रूप में कार्यरत है। गुरुवार की शाम माजिद हुसैन अपने पुत्र कासिम उस्मानी के साथ बाइक से घरेलू कार्य से हल्लापुर चौराहे पर आ रहे थे तभी एक वाहन सबार युवकों द्वारा ट्रक रोक कर अवैध बसुली की जा रही थी। जिसका वीडियो साक्ष्य के तौर पर बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी उक्त बाहन सबार युवकों ने दबंगई दिखाते हुए मोबाइल छीन लिया व वीडियो डिलीट कर मोबाइल का शीशा तोड़ दिया। उक्त युवकों द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया वहीं धमकी देते हुए दुबारा दिखाई दिए जाने पर पत्रकारिता करना भूल जाने की धमकी दी। पीड़ित संवाददाता ने पुलिस से उक्त युवकों द्वारा जान माल व अनहोनी की आशंका भी जाहिर की है। पीड़ित स्थानीय संवाददाता ने पुलिस से युक्त वाहन सबार युवकों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
Comments