बिजली विभाग में लोकायुक्त का छापा 15 हजार लेते धराया जेई
बैतूल 23 अक्टूबर।।वामन पोटे।।बैतूल से 11 किलोमीटर दूर खेड़ीसांवलीगढ़ में लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग जेई को रंगे हाथों पकड़ा ।लोकायुक्त की डीएसपी साधना सिंग के नेतृत्व में 15 सदस्यों की टीम अभी कार्यवाही कर रही है ।बताया गया कि कोदारोटी गांव के किसान इन्द्रसेन यादव से व्यवसायिक प्रयोजन के लिए 24 घण्टे विद्युत लाइन पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगी थी किसान ने मामले की शिकायत लोकायुक्त टीम भोपाल को की थी जिसके तहत बुधवार को खेड़ी सांवलीगढ़ में बिजली विभाग के जेई के के गुप्ता को टीम ने रंगे हाथों पकड़ा । विद्युत विभाग का कनिष्ट यंत्री के के गुप्ता, 15000 रु की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार ग्राम कोदारोटी निवासी इन्द्रसेन से खेत पर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिये माँगे थे 30000 रुपये 15000 में मामला तय हुआ था। आज ग्राम खेड़ी जिला बैतूल में भोपाल लोकायुक्त की कार्यवाही । ब्यूरो रिपोर्ट राजू मौर्य इन्दौर मध्यप्रदेश
Comments