रिपोर्टर पूजा
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_9d0637c51b894c778c62a84ce898d251~mv2_d_1394_1500_s_2.jpg/v1/fill/w_360,h_387,al_c,q_80,enc_auto/035c28_9d0637c51b894c778c62a84ce898d251~mv2_d_1394_1500_s_2.jpg)
शाहजहांपुर में कंबाइन से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई । हादसे में मारे गए दोनों युवक हैंडपंप मिस्त्री थे जो काम से वापस लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना थाना खुटार क्षेत्र के दिलीपपुर गांव के पास की है। जहां बाइक सवार बिजेंदर और कमालुद्दीन नाम के दोनों युवक बाइक से काम करके वापस लौट रहे थे । तभी रास्ते में कंपाइन ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसके बाद दोनों युवक कंपाइन के नीचे आ गए । कंपाइन के नीचे कुचलने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद कंबाइन चालक मौके से फरार हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। बाईट- चेतराम, बीजेपी विधायक
Comentarios