प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम ब्लाक सभागार में हुआ उपजिलाधिकारी जलालाबाद सतीश चन्द्र ने टॉप 21 छात्र छात्राओं को एक-एक हजार रुपये के चेक प्रदान किये।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_dc2f069d16a142478b2a90fa8b1a32b0~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_270,al_c,q_80,enc_auto/035c28_dc2f069d16a142478b2a90fa8b1a32b0~mv2.jpg)
शाहजहाँपुर जलालाबाद: आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के द्वारा संचलित प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा 2019 में भाग लेने बाले बच्चों में टॉप 21 बच्चों को मेरिट के आधार पर चुना गया था आज सभी मेधावी बच्चों को संस्था की तरफ से चेक बाटें गए चेक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एव दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी जलालाबाद सतीश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_4caf5b92d36d42069c7ac384294692a4~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_480,al_c,q_80,enc_auto/035c28_4caf5b92d36d42069c7ac384294692a4~mv2.jpg)
ब्लॉक सभागार में आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र ने बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित करते हुए कहां कि परिश्रम करने वाले बच्चे सदैव अपने स्कूल अपने समाज का नाम देश में रोशन करते हैं पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं का विकास होता है और छिपी हुई प्रतिभाए उभरकर सामने आती हैं।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_2541dbefca6c4fe5b8ad8a0a97adcac2~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_270,al_c,q_80,enc_auto/035c28_2541dbefca6c4fe5b8ad8a0a97adcac2~mv2.jpg)
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्राइमरी स्तर के 8 बच्चे एवं जूनियर स्तर के 13 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एव एक-एक हजार रुपये के चेक साथ गिफ्ट पैक देकर बच्चों को सम्मानित किया कार्यक्रम के आयोजक आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति योजना की एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_a63dc80bb85e456082166718cc67f6f3~mv2.jpg/v1/fill/w_356,h_267,al_c,q_80,enc_auto/035c28_a63dc80bb85e456082166718cc67f6f3~mv2.jpg)
प्राइमरी स्तर के 8 बच्चे एवं जूनियर के 13 बच्चों ने मेरिट के आधार पर अपना स्थान बनाया जिन्हें आज ब्लॉक सभागार में हुए कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रवृत्ति देकर उप जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन द्वारा संचालित इस छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन हर वर्ष होगा इसके आवेदन जुलाई में जमा होंगे और सितम्बर में परीक्षा कराई जायेगी और अक्टूबर में चेक वितरण कार्यक्रम हुआ करेगा यह हमारी कमेटी ने तय किया है। जिन बच्चों को टॉप 21 में स्थान नही मिल पाया उन्हें अगली परीक्षा की तैयारी मन लगाकर करना चाहिए।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_c48c2f74c51342dfa47d522a2df93ec4~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_270,al_c,q_80,enc_auto/035c28_c48c2f74c51342dfa47d522a2df93ec4~mv2.jpg)
चेक वितरण कार्यक्रम में एनजीओ के शुभचिंतक एव सहयोगी भट्टा स्वामी वीरन पाठक ने सभी 21 बच्चों को उपहार स्वरूप मिठाई के वितरण की व्यवस्था की संस्था के सहयोगी आर वी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामवीर सिंह कुशवाहा ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र एव वरिष्ठ समाज सेवक कुशवाहा छात्रावास के कोषाध्यक्ष बाबू केवल राम एव समाज सेवी अध्यापक कुँवर बहादुर सिंह को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_3a5854c257e840a6a20a294c9eb9320a~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_480,al_c,q_80,enc_auto/035c28_3a5854c257e840a6a20a294c9eb9320a~mv2.jpg)
चेक वितरण कार्यक्रम युवा भाजपा नेता माँ सरस्वती स्कूल के प्रबंधक सौरभ कुशवाहा ने सभी बच्चों, अतिथियों एव पत्रकार बन्धुओं को जलपान कराने की व्यवस्था की चेक वितरण कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में डिजिटल सेवा केंद्र
जलालाबाद के संचालक अवधेश प्रताप सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_16b2ae06d9a74598b241aec858148ea0~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_480,al_c,q_80,enc_auto/035c28_16b2ae06d9a74598b241aec858148ea0~mv2.jpg)
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक विपिन अग्निहोत्री ने किया विशिष्ट अतिथि वीरन पाठक (समाजसेवी) आरवीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामवीर सिंह कुशवाहा भाजपा के पिछड़ा वर्ग के नगर अध्यक्ष सौरभ कुशवाहा कौम सिंह कुशवाहा बाबू केवलराम ओमेंद्र सिंह कुशवाहा के अलावा पुरस्कृत बच्चों के सभी अभिभावक अध्यापक कार्यक्रम उपस्थित रहे ।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_7e96bd4465834772b071d0d94ce5489a~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_270,al_c,q_80,enc_auto/035c28_7e96bd4465834772b071d0d94ce5489a~mv2.jpg)
Comments