top of page
© Copyright

नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की टीम ने जलालाबाद के एक अफीम तस्कर के यहां छापा मारा 20 लाख नगद , अफीम मिली

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहाँपुर : जलालाबाद नगर में नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की टीम ने एक अफीम तस्कर के यहां कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारा । इस दौरान लाखो की नगदी तथा आधा किलो अफीम बरामद हुई है। छापामारी के दौरान अफीम तस्कर घर से फरार हो गया।

नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की टीम ने बिगत दिवस कानपुर ने तीन लड़कों को पकड़ा था यह लड़के झारखंड से अफीम लेकर आ रहे थे इन लड़को से लगभग 10 किलो अफीम बरामद हुई थी। पूंछतांछ के दौरान पकड़े गए लड़कों ने बताया कि वह इस अफीम की डिलीवरी जलालाबाद के एसएस मार्ट के सामने जमदाग्निनगर निवासी संजीव कुशवाहा को देने के लिए झारखंड से लाये थे। नारकोटिक्स विभाग ने पकड़े गए लड़कों की निशानदेही पर रात लगभग 10:30 वजे संजीव कुशवाहा के यहां छापा मारकर आधा घंटा तलाशी ली तो जानकारी के अनुसार 20 लाख की नगदी तथा आधा किलो अफीम बरामद हुई है। इस दौरान तस्कर संजीव कुशवाहा घर से फरार हो गया। तस्करी के लिंक नगर क्षेत्र के कई अन्य लोगों के साथ भी हो सकते है।

14 views0 comments

Comments


bottom of page