top of page
© Copyright

प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित टॉप 21 मेधावी बच्चों का चयन हुआ। जलालाबाद 

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित टॉप 21 मेधावी बच्चों का चयन हुआ।

जलालाबाद आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित हुआ टॉप 21 मेधावी बच्चों का चयन हुआ। प्राइमरी स्तर के 8 बच्चों का चयन हुआ और जूनियर स्तर के 13 बच्चों का चयन हुआ। इन बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक दिनांक 19 अक्टूबर दिन शनिवार को समय दिन में 2 बजे ब्लाक सभागार जलालाबाद में आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के माध्यम से मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जलालाबाद के द्वारा बच्चों को चेक प्रदान किये जायेगे। चेक वितरण कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद एव खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद भी रहेगे। संस्था के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने मेधावी बच्चों की सूचि जारी की और मीडिया को बताया की बच्चों का चयन मेरिट के अनुसार किया गया है। हमारी संस्था ने गरीब मेधावी बच्चों के लिए यह योजना लागू की है। सभी 21 बच्चों के घर पर फोन कर अवगत कराया गया है। मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते है। प्राइमरी स्तर के मेधावी बच्चों के नाम 1 फिरोज आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 2 मुस्कान कुमारी आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 3 प्रतीक कुमार आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 4 आयुष द्विवेदी आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 5 कपिल वर्मा आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 6 शानवाज आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 7 पायल भारद्वाज माँ पूर्णा देवी विद्या निकेतन जलालाबाद 8 शनि श्रीवास्तव माँ पूर्णा देवी विद्या निकेतन जलालाबाद जूनियर स्तर के मेधावी बच्चों के नाम 1 केशव सिंह जनता आदर्श जूनियर हाई स्कूल गुनारा 2 वीर भान सिंह जनता आदर्श जूनियर हाई स्कूल गुनारा 3 मोहम्मद कैश जनता आदर्श जूनियर हाई स्कूल गुनारा 4 गोलू जनता आदर्श जूनियर हाई स्कूल गुनारा 5 मोहम्मद सईद खां जनता आदर्श जूनियर हाई स्कूल गुनारा 6 कृष गुप्ता जनता आदर्श जूनियर हाई स्कूल गुनारा 7अंशिका कुशवाहा आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 8अवनीश कुमार वर्मा आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 9 वंश भारद्वाज आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 10 शीलू सिंह आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 11 हिमांशु मिश्रा आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद 12 लकी पाल माँ सरस्वती विद्या मन्दिर जलालाबाद 13 भूपेंद्र सिंह यादव माँ सरस्वती विद्या मन्दिर जलालाबाद

5 views0 comments

Comentários


bottom of page