top of page
© Copyright

कोंच जालौन में बीते त्योहारों पर नगर में बढ़िया साफ सफाई करवाने को लेकर सम्मान समारोह आयोजित हुुुआ।

ree

✒✒✒✒✒✒✒ *बीते त्योहारों पर नगर में बढ़िया साफसफाई करवाने को लेकर सम्मान समारोह आयोजित*✒✒✒✒✒ *नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सभी का सहयोग जरूरी-ड़ा सरिता* ✒✒✒✒✒✒ *नगर में साफ सफाई रहे इसके लिये प्रयास रत रहते है-छोटू टाइगर* ✒✒✒✒✒✒ *नगर के विकास काम करते है -मुहहमद जाहिद* ✒✒✒✒✒✒✒ *कोंच(जालौन)* सोमवार को नगर पालिका परिषद के कार्यालय में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल सभासद मुहम्मद जाहिद सभासद छोटू टाइगर आदि के आतिथ्य में बीते महीने सम्पन्न हुये मोहर्रम रामलीला महोत्सब नवरात्रि पर्व मारीच वध मेला औऱ राम रावण बध मेला ग्राउंड और नगर के सभी पच्चीस वार्डो में बढ़िया साफ साफ सफाई करवाने में अपनी पूरी लगन मेहनत से कार्य कराये जाने को लेकर सफाई नायक दिलदार बाल्मीकि औऱ सफाई नायक अमित कुमार एक सादे समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर बोलते हुई पालिका ध्यक्षा ड़ा सरिता आनंद ने कहा कि नगर में जो जो त्योहारो पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने जो लग्न ईमानदारी और पूरी ततपरता के साथ सफाई व्यवस्था की उससे पूरे नगर में जो प्रशंसा हो रही है वह इन सफाई कर्मचारियों की ईमानदारी का फल है जिन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत कर त्योहारों अच्छी सुंदर व्यवस्था की सभासद छोटू टाइगर ने कहा कि नगर को गन्दगी मुक्त रखना पालिका परिवार का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा पूरा प्रयास रहता है कि नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाये उन्होंने कहा कि नगर में साफ सफाई को बेहतर रूप देने के लिये सभी कर्मचारी इस बधाई के पात्र है सभासद मुहम्मद जाहिद ने कहा कि नगर की प्रत्येक गली चमके यही हमारा प्रयास है उन्होंने कहा कि नगर वासी सफाई में पालिका का सहयोग करे नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल सभासद छोटू टाइगर सभासद मुहम्मद जाहिद ने वेहतर सफाई व्यवस्था के लिये सफ़ाई नायक दिलदार बाल्मीकि और सफाई नायक अमित कुमार का की होशलाफ़जाई करते हुये उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है मालूम हो कि बीते माह मोहर्रम नव दुर्गा रामलीला महोतसब मारीच वध मेला और दशहरा मेला आदि को अच्छे तरह से सम्पन्न कराया है ✒✒✒✒✒✒✒ *देवेंद्र कुमार यादव* *राजकुमार कश्यप*

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page