top of page
© Copyright

✒✒✒✒✒✒✒सीओ ने बैंकों की चेकिंग✒✒✒✒✒✒कोंच (जालौन)

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

✒✒✒✒✒✒✒ *सीओ ने बैंकों की चेकिंग* ✒✒✒✒✒✒ *कोंच(जालौन)* सोमवार को सीओ शीशराम सिंह ने नगर में स्थापित कई बैंकों का निरीक्षण किया और बैंकों में घूम रहे लोगो से कड़ी पूंछतांछ की सुबह के समय सीओ शीशराम सिंह अपने कर्मचारियों के साथ इलाहाबाद बैंक एसबीआई सहित कई बैंकों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बैंकों में आये लोगो से बैंक आने के सम्वन्ध में जरुरी जानकारी कर पूंछतांछ की है सीओ ने बताया है कि लोगो ने शिकायत् की थी कि बैंकों में दलाल लोगो का आना जाना रहता है और यह दलाल लोगो की बजह से किसानों को कोई सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नही मिल रहा है हालांकि बैंकों में कोई दलाल पकड़ में नही आया है इस दौरान कोतवाली के दरोगा प्रभुदयाल सिपाही अमित कुमार प्रताप सिंह विनोद कुमार आदि मौजूद रहे ।। ✒✒✒✒✒✒✒✒ **देवेंद्र कुमार यादव*. *राजकुमार कश्यप*

5 views0 comments

Comments


bottom of page