top of page
© Copyright

प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा हुई सकुशल सम्पन्न 

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा हुई सकुशल सम्पन्न

शाहजहाँपुर जलालाबाद:- आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा सकुशल नगर के आर वी एस पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई, आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन की ओर से समय समय पर शिक्षण सामग्री, सामूहिक विवाह, मरीजो को फल वितरण, गौ सेवा, आदि सामाजिक कार्य किये जाते रहे है,

उसी के क्रम में प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे परीक्षा में टॉप 21 मेधावी छात्र/छात्राओं को 1000-1000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, आज ये परीक्षा परीक्षा केंद्र पर सकुशल सम्पन्न कराई गई जिसका परीक्षाफल 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा व 19 अक्टूबर को ब्लॉक सभागार जलालाबाद में गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में छात्रवृति के चेक प्रदान किये जायेगे।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में परीक्षा केंद्र आर वी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामवीर सिंह, प्रधानाचार्य कौम सिंह व समस्त विद्यालय स्टाफ का अतुलनीय सहयोग रहा।एवं संस्था के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे।

30 views0 comments

תגובות


bottom of page