top of page
© Copyright

आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 12 नवम्बर को

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 12 नवम्बर 2019 को कुशवाहा मैरिज लॉन कोंच जनपद जालौन में होने जा रहा है। पांच जोड़ों का निशुल्क विवाह बड़ी धूमधाम से किया जायेगा। वर पक्ष एव वधू पक्ष से कोई भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा संस्था की तरफ से मैरिज लॉन में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार प्रतिभोज, द्वारचार, कन्यादान, कलेवा की रस्म निभाते हुए उपहार में फर्नीचर एव अन्य जरूरी घर गृहस्थी का सामान देकर वर वधू को विदा किया जायेगा। विवाह कार्यक्रम दिन में 11 बजे सम्पन्न होगा। आप सभी शुभचिंतकों से निवेदन है कि समय निकाल कर निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुँच कर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करे। देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा सचिव मोवाइल : 9452281886 वाट्सएप : 9935161356

27 views0 comments

Comments


bottom of page