top of page
© Copyright

काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ने बाली क्रिकेट टीम ने पुवायां को हराया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जलालाबाद शाहजहांपुर काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ने वाली प्रयास क्रिकेट अकैडमी के अंडर 14 खिलाड़ियों ने पुवाया की टीम को जमकर धोया टीम का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया

इस दौरान क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक दिनकर ने कहा की मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है मेहनत करने वाले खिलाड़ी एक दिन देशवा अपने समाज का नाम रोशन करते हैं क्रिकेट के खेल में मेहनती खिलाड़ी सफलता के झंडे काटते हैं उन्होंने जीत प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए उन को सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार संतोष उपाध्याय ने बच्चों से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला अफजाई की प्रयास क्रिकेट एकेडमी के कोच आकाश शर्मा ने खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा की वह लगातार प्रयासरत हैं कि क्षेत्र के बच्चे जनपद मंडल व प्रादेशिक स्तर पर खेले और क्षेत्र का नाम रोशन करें इस दौरान उन्होंने बताया कि अमित चौधरी क्रिकेट एकेडमी और प्रयास क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें जलालाबाद प्रयास क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 30 ओवर में 86 रन बनाए इसके जवाब में एकेडमी सबसे अधिक आकाश ने बनाए उन्होंने 3 विकेट लेते हुए 35 रन बनाए विजय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर जिम्मी दिनकर विमल गुप्ता अरुण कुमार सिंह डेनी सुभाष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

20 views0 comments

Commentaires


bottom of page