प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_ac23a3e73b8d4e88a7b515acb33bc336~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_360,al_c,q_80,enc_auto/035c28_ac23a3e73b8d4e88a7b515acb33bc336~mv2.jpg)
शाहजहाँपुर आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी हो गए। परीक्षा 13 अक्टूबर 2019 दिन रविवार को आर वी एस पब्लिक स्कूल जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर में सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर छात्र छात्राओं को आधा घंटे पहले पहुचना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र सभी छात्र छात्राओं के स्कूलों में भेजे गये है। आवेदन पत्र में लिखे हुए मोवाइल नम्बर पर संस्था की तरह से फोन कर अवगत भी कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि शाहजहाँपुर में प्रथम बार प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए किया जा रहा है। परीक्षा पास करने बाले 21 बच्चों को एक-एक हजार रूपये छात्रवृत्ति के चेक आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन की तरह से 19 अक्टूबर 2019 दिन शनिवार को प्रदान किये जाएगे।
Comments