आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने सीएचसी जलालाबाद शाहजहाँपुर में फल एव बिस्कुट मरीज़ो को वितरित किये।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 30, 2019
- 2 min read
आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने सीएचसी जलालाबाद में फल एव बिस्कुट मरीज़ो को वितरित किये।

शाहजहाँपुर। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन एनजीओ के प्रथम स्थापना दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में फल और बिस्कुट मरीज़ो व उनके साथ आये परिजनों को वितरण किया।


संस्था के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा की आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन का आज प्रथम स्थापना दिवस है।

हमारा एनजीओ गरीबो की मदद के लिए कार्य कर रहा है।
हम अपनी खुशियां गरीब असहाय लोगों के बीच में मनाने का प्रयास करते है।

हमारी संस्था का ध्यान गरीब मेधावी बच्चों पर भी रहता है हम स्कूलों में शिक्षण सामग्री का वितरण लगातार कर रहे है। जलालाबाद ब्लाक के गरीब मेधावी बच्चों के लिए प्रेरणा कुशवाहा छात्रवृत्ति परीक्षा 2019 का आयोजन प्रथम बार होने जा रहा छात्रवृत्ति परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी परीक्षा पास करने बाले 21 बच्चों को संस्था एक हजार रूपये प्रति बच्चे के हिसाब से छात्रवृत्ति देगी। प्रथम द्वितीय एव तृतीय स्थान पर आने बाले छात्र छात्रा को विशेष उपहार अलग से दिए जायेगे।

संस्था गरीब परिवारों की सहायता के लिए निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन प्रथम बार 12 नवम्बर 2019 को जनपद जालौन में करने जा रही है। उन्होंने कहा किसी भी गरीब असहाय की मदद के लिए हमारी संस्था से कोई भी सम्पर्क कर सकता है उसका सहयोग किया जायेगा।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य एव सहयोगी भट्टा मालिक वीरन पाठक ने कहा गरीबो असहायों की सेवा हर किसी को करनी चाहिए जलालाबाद क्षेत्र में हमारी संस्था अच्छा कार्य कर रही है गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहयोग कर रही गरीब लड़कियों की शादी में मदद कर रही पात्र व्यक्ति किसी धर्म जाति का हो उसका सहयोग किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रबन्धक रामवीर सिंह कुशवाहा का विशेष योगदान रहा। वितरण कार्यक्रम में अस्पताल इंचार्ज डाo ज्ञानेन्द्र ने सहयोग प्रदान किया युवा भाजपा नेता सौरभ कुशवाहा राम वीर भोजवाल क़ौम सिंह कुशवाहा नन्हे सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।





Comments