सोशल मीडिया पर पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट डालने बाले के खिलाफ आक्रोश हिन्दू संगठनो ने तहरीर दी।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_8fcec11855b34bcdb150279394d59c04~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_203,al_c,q_80,enc_auto/035c28_8fcec11855b34bcdb150279394d59c04~mv2.jpg)
शाहजहाँपुर चौक कोतवाली सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए थाने पर कार्रवाई की मांग की दुर्गा देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अब्दुल रहमान नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट डाली गई है जिसको लेकर नाराज कार्यकर्ताओ ने अब्दुल रहमान के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमे उन्होंने रासुका व कड़ी कार्यवाही करने की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो हिन्दू समाज के संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर राहुल शुक्ला जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल व महानगर अध्यक्ष मोहित रस्तोगी महानगर उपाध्यक्ष जितिन शर्माआदि लोग मौजूद रहे।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_190901a7d92445979d437237e78a0c1c~mv2.jpg/v1/fill/w_356,h_356,al_c,q_80,enc_auto/035c28_190901a7d92445979d437237e78a0c1c~mv2.jpg)
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_e1e1d375f19647299468f824abe6647b~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_360,al_c,q_80,enc_auto/035c28_e1e1d375f19647299468f824abe6647b~mv2.jpg)
Comments