स्वामी चिन्मयानंद की जेल में पहली रात मुश्किलों से कटी वह जेल में गुमसुम बैठे रहे।
शाहजहाँपुर एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद उर्फ़ कृष्ण पाल सिंह थाना परसपुर जनपद गोंडा पर धारा 376 सी , 354 डी, 506 के तहत कार्यवाही करते हुए एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया था कोर्ट ने उन्हें जिला कारागार शाहजहाँपुर भेजा था। जिला जेल में बंद स्वामी बंदियों के खर्राटों से काफी परेशान है जिस बैरक में चिन्मयानंद है उसमें अन्य बंदी भी हैं अगल-बगल लेटे अन्य बंदियों के खर्राटों से काफी बेचैन है बैरक में पंखे तो चल रहे थे, मगर उनकी हवा इतनी तेज नहीं थी कि मच्छरों को रोक सके। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि चिन्मयानंद को शुक्रवार को जिला कारागार लाया गया था।चिन्मयानंद ने इसके बाद दोपहर और शाम का भोजन किया रात में चिन्मयानंद साढ़े दस बजे सोए और सुबह साढ़े तीन बजे जाग गए। सुबह पांच बजे बन्दियों के लिए बैरक खोली गई स्वामी चिन्मयानंद सामान्य बन्दियों की तरह फ्रेश हुए फिर सुबह सात बजे उन्हें नाश्ता दिया गया नाश्ते में दलिया चाय गुड़ दिया गया। दोपहर में खाना जेल मीनू के अनुसार अरहर की दाल रोटी आलू की सब्जी दी गई उनकी बैरक में बीस बन्दी और रखे गए है
Commentaires