चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा प्रयागराज गई हाईकोर्ट की शरण लेकर कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रही है
शाहजहाँपुर एसआईटी ने छात्रा को रंगदारी मांगने का आरोपित बनाया है ऐसे में छात्रा की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। हाईकोर्ट की शरण लेकर वह कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा, उसके पिता व भाई उनके साथ हाईकोर्ट की महिला वकील शुभांगी सिंह और अंशुल भी है पांचों लोग एक कार से सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके बारे में एसआईटी को अवगत कराने के साथ ही एंट्री रजिस्टर में भी इसका जिक्र किया है। सोमवार को हाईकोर्ट में एसआईटी टीम को मामले में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि हाईकोर्ट छात्रा पर कार्रवाई को लेकर कोई आदेश दे सकती है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पीड़ित छात्रा के दो चचेरे भाइयों और उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।इन तीनों पर चिन्मयानंद को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। एसआईटी की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चिन्मयानंद से वीडियो के एवज में पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।
Commenti