ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_7fc3b176c7d644aea645a566380d3bb9~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_168,al_c,q_80,enc_auto/035c28_7fc3b176c7d644aea645a566380d3bb9~mv2.jpg)
डीपीएस कुशवाहा
शाहजहाँपुर पूर्व गृहमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार किया यौन शोषण के आरोप में हुई गिरफ्तारी एसआईटी टीम ने अरेस्ट किया सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर उनके निज निवास स्थान दिव्य धाम मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार कर चौक थाना कोतवाली लाया गया फिर मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। लॉ छात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं छात्रा ने कल मीडिया में बयान दिया था की हाईकोर्ट में 23 सितम्बर को अपना वकील खड़ा करेगी और गिरफ्तारी क्यों नही हुई यह बात कोर्ट के सामने रखेगी 23 सितम्बर को एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौपेगी आज पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। स्वामी चिन्मयानंद के कई आश्रम हैं बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुके हैं।
Comentarios