top of page
© Copyright

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा बीजेपी राज में हरदोई में दलित को जिंदा जलाया अमानवीय शर्मनाक


ree

हरदोई युवक को जिंदा जलाने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है जानकारी के अनुसार जिस युवक को जिंदा जलाया गया है वह दलित था और युवती जिससे उसका प्रेम प्रसंग था वह सवर्ण थी यही कारण रहा कि युवती के परिजन ने युवक को चारपाई से बांध कर जिंदा जला दिया इस सदमे को युवक की मां बर्दाश्त नहीं कर सकी और सदमे के चलते उसने भी दम तोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस ने लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक उर्फ मोनू नाम के दलित युवक का गांव की रहने वाली शिवानी गुप्ता नाम की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते शनिवार रात को मोनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था लड़की के परिजनों ने युवक को चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया था। मोनू की चीख सुनकर गांववालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू को प्रेमिका के घरवालों से आजाद कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही मोनू ने दम तोड़ दिया 6 साल पहले भी फरार हुए थे दोनों प्रेमी युगल हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गांव का ही मोनू राधेश्याम की भतीजी से प्रेम करता था लगभग 6 साल पहले प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था, लेकिन तब लड़की के घरवाले उन्हें ढूंढकर वापस ले आए थे। शनिवार रात मोनू जब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो लड़की की परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया वहीं, एसपी ने कहा कि गांववालों का आरोप है कि मोनू के साथ घटित हुई घटना के बाद उसकी मां की सदमे से मौत हो गई दावा है कि उसकी मां लंबे वक्त से बीमार चल रही थी।

ree

कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना दलित युवक को जिंदा जलाने के मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी राज में एक और दलित को जिंदा जलाया अमानवीय और शर्मनाक यूपी में राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिए सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार हो रहा है. राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला सत्ता पक्ष चुप है। यूपी में न महिलाएं सुरक्षित हैं, न दलित और न ही पिछड़े ।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page