![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_dc5930a7a9244f01bb793bd70452d3ed~mv2.jpg/v1/fill/w_356,h_264,al_c,q_80,enc_auto/035c28_dc5930a7a9244f01bb793bd70452d3ed~mv2.jpg)
हरदोई युवक को जिंदा जलाने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है जानकारी के अनुसार जिस युवक को जिंदा जलाया गया है वह दलित था और युवती जिससे उसका प्रेम प्रसंग था वह सवर्ण थी यही कारण रहा कि युवती के परिजन ने युवक को चारपाई से बांध कर जिंदा जला दिया इस सदमे को युवक की मां बर्दाश्त नहीं कर सकी और सदमे के चलते उसने भी दम तोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस ने लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक उर्फ मोनू नाम के दलित युवक का गांव की रहने वाली शिवानी गुप्ता नाम की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते शनिवार रात को मोनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था लड़की के परिजनों ने युवक को चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया था। मोनू की चीख सुनकर गांववालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू को प्रेमिका के घरवालों से आजाद कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही मोनू ने दम तोड़ दिया 6 साल पहले भी फरार हुए थे दोनों प्रेमी युगल हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गांव का ही मोनू राधेश्याम की भतीजी से प्रेम करता था लगभग 6 साल पहले प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था, लेकिन तब लड़की के घरवाले उन्हें ढूंढकर वापस ले आए थे। शनिवार रात मोनू जब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो लड़की की परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया वहीं, एसपी ने कहा कि गांववालों का आरोप है कि मोनू के साथ घटित हुई घटना के बाद उसकी मां की सदमे से मौत हो गई दावा है कि उसकी मां लंबे वक्त से बीमार चल रही थी।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_684ea3c42e904e14b32ccbe34e2e599c~mv2.jpg/v1/fill/w_356,h_275,al_c,q_80,enc_auto/035c28_684ea3c42e904e14b32ccbe34e2e599c~mv2.jpg)
कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना दलित युवक को जिंदा जलाने के मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी राज में एक और दलित को जिंदा जलाया अमानवीय और शर्मनाक यूपी में राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिए सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार हो रहा है. राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला सत्ता पक्ष चुप है। यूपी में न महिलाएं सुरक्षित हैं, न दलित और न ही पिछड़े ।
Commentaires