तिलहर लव जिहाद प्रकरण 4 दिन का समय बीतने के बाद भी तिलहर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 19, 2019
- 2 min read
तिलहर लव जिहाद प्रकरण 4 दिन का समय बीतने के बाद भी तिलहर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई हिंदू संगठन भारी संख्या में कोतवाली पर प्रदर्शन कर रहे। कल धर्म परिवर्तन और शादी को लेकर परिजनों ने काटा था हंगामा
डीपीएस कुशवाहा

शाहजहाँपुर: तिलहर हिंदू धर्म की लड़की को अगवा करके जबरन धर्म परिवर्तन और फिर शादी का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर लोगो ने सड़को पर उतर कर प्रदर्शन भी किया। प्रकरण तिलहर थाना क्षेत्र खलील कटरा मोहल्ले का बताया जा रहा है। यहां एक हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया और फिर उसका धर्मान्तरण कराकर जबरन उसकी शादी करवा दी गयी। पीड़िता के परिजनों ने थाना तिलहर में मुकदमा पंजीकृत कर इंसाफ की मांग की हिन्दू धर्म के लोग इस बात को लेकर आक्रोशित है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाबजूद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में लड़की के पिता राम निवास कुशवाहा ने बताया कि उसकी पुत्री अतिबा के साथ पढ़ती थी अक्सर अतिबा मेरे घर आती जाती रहती थी दोनो अच्छी सहेली थी लेकिन 15 सितम्बर 2019 को अतिबा की मां साहिबा अपने पति मोनू के साथ हमारे घर आई और हमारी पुत्री को बुलाकर ले गयी कई घंटे तक हमारी पुत्री जब वापस नही आई तो हमने अतिबा के घर जाकर पूछताछ करनी चाही तो वहां पर मौजूद साहिबा, मोनू,अतीक व अतीक की पत्नी हमें मिले और सभी एक स्वर में बोले कि उन्होंने मेरी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाकर उसका निकाह निहान के साथ करवा दिया हमें पूरी आशंका है कि उन्होंने हमारी बेटी को गायब कर दिया है। मामला पुलिस में दर्ज है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। वहीं सीओ तिलहर मंगल सिंह रावत ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।




Comments