top of page
© Copyright

थाना अल्हागंज पुलिस की टीम ने ग्राम चिलौआ में हुई चोरी का किया खुलासा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

थाना अल्हागंज की टीम ने ग्राम चिलौआ में हुई चोरी का किया खुलासा, चोरी का माल व अवैध असलहा सहित शातिर चोर किया गिरफ्तार। शाहजहाँपुर थाना अल्हागंज के बहुचर्चित चिलौआ चोरी कांड का खुलासा जेवरात बरामद तमंचा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया क्षेत्र के गांव चिलौआ में 4 जुलाई की रात को तीन घरों में हुई करीब तीस लाख रुपए चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है जिसमें तमंचे के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चांदी व सोने के जेवरात मिले हैं। जिले में हो रही चोरी लूट की घटनाओं से परेशान पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा तथा एसपी देहात अर्पणा गौतम एवं सीओ ब्रह्मपाल सिंह की कुशल रणनीति के अंतर्गत पुलिस के द्वारा छेड़े गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के गांव करनापुर कनारी वाले मार्ग पर एक ढाबे के पास एक अभियुक्त को एक तमंचा तथा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास बरामद थैले से उसके गिरोह के द्वारा गांव चिलौआ में विमल पांडे, राकेश तथा प्रशांत के यहां से चुराए गए जेवरात चार चूड़ी एक चैन पीली धातु तथा एक करधनी तीन जोड़ी पायल दो सिक्के सफेद धातु के बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मगरू पुत्र पठान निवासी गांव पंखाखेड़ा इस्लाम गंज थाना मदनापुर ने गांव चिलौआ में हुई चोरी में शामिल होना स्वीकार किया है। अभियुक्त मंगरु के मुताबिक चोरी में उसके सहित कुल 6 लोग शामिल थे जिसमें अनिल पुत्र सुनील निवासी गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरतपुर बदायूं गिरोह का मुख्य सरदार है जबकि हसनैन पुत्र आस मोहम्मद निवासी गांव कुंडली थाना परौर तकरीर पुत्र जहूर हसन निवासी सुंदरनगर थाना कादर चौक बदायूं राजेश खड्डा पुत्र मुंशी रजीखां पुत्र महातिया निवासी गांव पंखा खेड़ा थाना मदनापुर शामिल थे।अभियुक्त के मुताबिक उसे चोरी में हिस्से के मिले सामान को बेचने की कोशिश में था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड लिया गया। इस चोरी कांड में सबसे ज्यादा नुकसान विमल पांडे का हुआ जिसमें उनका करीब पच्चीस लाख रुपए का माल तथा नगदी चोरी हुई थी।इस अभियान में एसओ दिलीप कुमार एसआई चंद्र भूषण सिंह क्रांतिवीर सिपाही सोहेल खान राशिद खान जयप्रकाश भानु प्रताप राजेश अजय कुमार सर्विलांस टीम एवं संजीव विजिलेंस टीम शामिल रही।

16 views0 comments

Comentarios


bottom of page