सिवान :- बड़हरिया ब्लॉक के तिनभेड़िया काला गांव में नजर आ रही है इंटरनेट साथी, प्रतिभा
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 16, 2019
- 1 min read
सिवान बड़हरिया ब्लॉक के तिनभेड़िया काला गांव में नजर आ रही है इंटरनेट साथी, प्रतिभा कुमारी।

सिवान जिला के बड़हरिया प्रखण्ड के तिनभेड़िया काला गाँव की रहने वाली इंटरनेट साथी प्रतिभा कुमारी के द्वारा मोबाइल चलाने का हुनर सीखाया जा रहा है| इंटरनेट साथी टाटा ट्रस्ट और गूगल की पहल पर डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन संस्था द्वारा महिलाओं व लड़कियों को मोबाइल चलाने का हुनर सीखा रही है| बड़हरिया ब्लॉक सुपरवाइजर मृत्युंजय कुमार प्रसाद ने बताया कि बड़हरिया ब्लॉक में कुल 32 इंटरनेट साथी है। प्रत्येक साथी को अपने आस पास के 4 गाँव मे जा कर महिलाओं और लड़कियों को नेट से समन्धित जानकारी देना है। जिसके लिए संस्था के तरफ से सभी साथी को नोकिया कंपनी के दो मोबाइल फ़ोन दिया गया है जिसकी मद्दत से इंटरनेट साथी सीखा रही है। संस्था द्वारा नियुक्त इंटरनेट साथी प्रतिभा कुमारी गांव की 14 से 60 वर्ष की लड़कियों एवं महिलाओं को मोबाइल चलाना सिखा रही है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अपने जीवन को सरल और आसान बना सकें





Comments