top of page
© Copyright

इलाहाबाद हाईकोर्ट से यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा 17 OBC जातियों को SC में शामिल करने का मामला 

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

इलाहाबाद हाईकोर्ट से यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा 17 OBC जातियों को SC में शामिल करने का मामला सरकार के शासनादेश पर कोर्ट ने रोक लगाई।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने OBC की 17 जातियों को SC में शामिल करने पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार से हलफनामा मांगा यूपी सरकार ने 24 जून को जारी किया था शासनादेश इस प्रकरण पर गोरख प्रसाद ने दाखिल की थी रिट याचिका कोर्ट ने कहा फौरी तौर पर सरकार का फैसला गलत सरकार को ऐसा फैसला लेने का अधिकार नहीं सिर्फ संसद SC/ST जाति में बदलाव कर सकती है।

5 views0 comments

Comentários


bottom of page