top of page
© Copyright

ब्रैकिग न्यूज भोपाल चक्रवाती तूफान से मप्र के 20 जिले प्रभावित होंगे, कृपया ध्यान से पढ़े NEWS

*ब्रैकिग न्यूज* *भोपाल* *चक्रवाती तूफान से मप्र के 20 जिले प्रभावित होंगे, कृपया ध्यान से पढ़े NEWS*

ree

⚡ ⚡ *शेखर बागवान न्यूज रिपोर्टर* *सिंगरौली बैढ़न :* भोपाल। फानी नामक चक्रवाती तूफान भारत की धरती से टकरा चुका है। अब यह भयंकर रूप में दिखाई देगा। ओडिशा का पुरी शहर पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। यहां हवाएं 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल रहीं हैं। वहां कुल 14 जिलों से 11 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। *मप्र के 20 जिले इस तूफान से प्रभावित होंगे* । *मप्र के कौन से जिलों में तूफान का असर होगा* मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि 48 घंटाें में *हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट* में तेज आंधी, बारिश और ओले की संभावना है। की ओर से हम अपील करते हैं कि कृपया सावधान रहें। यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें और बहुत जरूरी ना हो तो अपने घरों से ना निकलें। कृपया बचाव की तैयारियां कर लें | घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें अपील करता है कि कृपया समय का सदउपयोग करें एवं बचाव की तैयारियां कर लें। घरों में ऐसी चीजें जिनके आंधी में प्रभावित होने की संभावना है। सुरक्षित कर लें। मौसम पर लगातार नजर बनाए रखें। यदि हवा शुरू हो तो बच्चों को खेलने के लिए बाहर ना भेजें। यदि बहुत जरूरी नहीं है तो अपने शहर से बाहर ना जाएं। चेतावनी वाली अवधि में सुनसान एवं जंगल वाले क्षेत्रों में कतई ना जाएं। उड़ानें रद्द, रेलमार्ग प्रभावित भुवनेश्वर और काेलकाता एयरपाेर्ट से उड़ानें बंद रहेंगी। फ्लाइट्स के अलावा बड़ी संख्या में रेलमार्ग भी प्रभावित हुआ है। 223 ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है। इनमें भोपाल से विशाखापट्टनम जाने वालीं दो ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए। *भोपाल समाचार* पत्रकार सुरेश पिपलोदीया ब्यूरो चीफ _______________________

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page