ओम बाबा ने शाहजहाँपुर की लड़कियों को बिष कन्या बताया कहा यहां गैंग चल रहा है।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 15, 2019
- 1 min read
ओम बाबा ने शाहजहाँपुर की लड़कियों को बिष कन्या बताया कहा यहां गैंग चल रहा है।

शाहजहाँपुर स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में आये दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन व टीवी कलाकार ओम बाबा ने शाहजहांपुर की लड़कियों को बिष कन्या कहते हुए कहा कि यहां गैंग चल रहा है जो साधु संतों को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि खासकर शाहजहांपुर में ऐसी बिष कन्याएं बहुत घूमती रहती है। जो सन्तो को बदनाम करने का काम कर रही है। आशाराम को भी फ़साया गया यह उनका कहना था। इस विवादित बयान के बाद जलालाबाद में आक्रोशित राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए उक्त लोगो पर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है टीवी कलाकार बाबा ओम एवं मुकेश जैन व डॉ राकेश द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहजहांपुर की लड़कियों के ऊपर विवादित बयान देने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इन लोगों ने शाहजहांपुर की माताओं बहनों के विरुद्ध बयान दिया जो गलत है इसको शाहजहांपुर के युवा कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है तहरीर देने वालों में अमित कुमार दीक्षित सिद्धार्थ सिंह बाबू मिश्रा चिराग मिश्रा नितिन सिंह हिमांशु सिंह गब्बर कोबरा आजाद आदि शामिल युवा थे।





Comments